01 जनवरी 2020

रंग मुहब्बत का

ख़्वाब-ए-वफ़ा के ज़िस्म की खराश देखकर
इन आंसुओं की बिखरी हुई लाश देखकर
जब से चला हूँ मैं, कहीं ठहरा न एक पल
राहें  भी  रो  पड़ी  मेरी  तलाश  देखकर

🔹 🔸 🔹 🔸 🔹

सांसों की फिसलती हुई ये डोर थामकर
बेताब दिल की धड़कनों का शोर थामकर
करता हूँ इन्तज़ार इसी आस में कि तुम
आओगी कभी तीरगी* में भोर थामकर

🔹 🔸 🔹 🔸 🔹

ख़िल्वत* की पोशीदा* पीर भेजी है
तुमको ख़्वाबों की ताबीर* भेजी है
रंग  मुहब्बत का  थोड़ा सा भर देना
याद  की  बेरंग एक तस्वीर भेजी है

🔹 🔸 🔹 🔸 🔹

तीरगी- अंधेरा
ख़िल्वत- एकांत
पोशीदा- छिपी हुई, गुप्त
ताबीर- साकार
🔹 🔸 🔹 🔸 🔹

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही खूबसूरत। वाकई बेहतरीन लिखा है आपने। कई बार पढ़ा मैंने।

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (03-01-2020) को "शब्द ऊर्जा हैं " (35 69 ) पर भी होगी।

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का

    महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर

    आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है

    "मीना भारद्वाज"

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत हृदय स्पर्शी।
    उम्दा लेखन।

    जवाब देंहटाएं