07 जनवरी 2018

कुछ नहीं


ग़र मेरे एहसास कुछ नहीं
तो फिर मेरे पास कुछ नहीं

आँखों में ये आँसू तो हैं
हाँ कहने को खास कुछ नहीं

कितने रिश्ते-नाते मेरे
होने का आभास कुछ नहीं

ज़िन्दा जो मेरी सांसों से
उससे भी अब आस कुछ नहीं

अब नदीश मिलने आये हो
ज़िस्म बचा है सांस कुछ नहीं

14 टिप्‍पणियां:

  1. आँखों में ये आँसू तो हैं
    हाँ कहने को खास कुछ नहीं वाह शानदार 👌

    जवाब देंहटाएं