अश्क़ों की हथेली पे
दामन के ख़्वाब सजा के आया हूँ
दामन के ख़्वाब सजा के आया हूँ
मैं अपनी वफ़ा के सूरज की
इक रात बना के आया हूँ
इक रात बना के आया हूँ
नादान हवाएं क्यों इसको
इक प्यार का मौसम समझ रहीं
इक प्यार का मौसम समझ रहीं
मैं अहले-जहां के सीनों में
तूफान उठा के आया हूँ
तूफान उठा के आया हूँ
आँखो के समंदर में शायद,
बेचैनी करवट लेती है
बेचैनी करवट लेती है
तेरी यादों के जंगल में,
इक बाग बिठा के आया हूँ
इक बाग बिठा के आया हूँ
इतराती है खुशबू ख़ुद पे,
काँटों में गहमागहमी है
काँटों में गहमागहमी है
मैं सन्नाटों के सहरा में,
कुछ फूल खिला के आया हूँ
कुछ फूल खिला के आया हूँ
दुनिया के बंधन से तुझ तक,
बस चार कदम की दूरी थी
बस चार कदम की दूरी थी
मत पूछ कि मैं तुझ तक
कितने सैलाब हटा के आया हूँ
कितने सैलाब हटा के आया हूँ
ये अंधियारे कुछ देर के हैं,
अब तू नदीश मायूस न हो
अब तू नदीश मायूस न हो
मैं मुठ्ठी में इच्छाओं की
इक भोर छिपा के आया हूँ
इक भोर छिपा के आया हूँ